Friday, February 13, 2015

अमरीका में भयानक सूखे की आशंका..

अमरीका में भयानक सूखे की आशंका

अमरीका, सूखा
अमरीका के दक्षिण पश्चिमी और मध्य मैदानी इलाक़ों में भयंकर सूखे की आशंका है.



माना जा रहा है कि यह ऐसा सूखा होगा जो पिछले 1000 सालों में नहीं पड़ा.
कैलिफ़ोर्निया जैसे राज्य तो पहले ही सूखे की चपेट में हैं और इनकी तुलना 12वीं और 13वीं सदी के दौर से की जा सकती है.
अमरीका, सूखा
वैज्ञानिकों ने अब पुराने सूखों के दौर से आने वाले दशकों की स्थितियों की तुलना की है. नया शोध बता रहा है कि जो पिछली सहस्त्राब्दी में नहीं हुआ, ऐसी घटनाएं भविष्य में हो सकती हैं.
अमरीकी अंतरीक्ष एजेंसी नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट से जुड़े वैज्ञानिक बेन कुक का कहना है, "11वीं और 12वीं सदी में पड़े भयानक सूखे 20, 30, 40, 50 साल तक जारी रहे और वो ऐसे सूखे थे जो अमरीका के इतिहास में कभी नहीं पड़े."
अमरीका, सूखा
बेन कुक के मुताबिक़ लोग जिन सूखों के बारे में जानते हैं वो 1930 के दशक के हैं या वो जो कैर्लिफ़ोर्निया और दक्षिण पश्चिम में जारी है.
उन्होंने कहा, "ये सब प्राकृतिक सूखा है जो केवल कुछ साल या शायद एक दशक तक रहता है. कल्पना करें अगर कैर्लिफ़ोर्निया का मौजूदा सूखा अगले 20 साल तक चलता रहे."
डॉ कुक का नया रिसर्च पेपर जर्नल साइंस एडवांसेज़ में छपा है.
वैज्ञानिकों में इस पर पहले से सहमति है कि अमरीका की दक्षिण-पश्चिमी ज़मीन और मध्य मैदानी इलाक़े वातावरण में बढ़ते ग्रीनहाउस गैसों के कारण सूख जाएंगे.
from bbc.

No comments:

Post a Comment

Popular Keywords

“पिवळी क्रांती अंजीर अंतरपिक अन्नधान्य अन्नसुरक्षा अभियान आदिवासी आधुनिक पोल्ट्री व्यवसाय आंबा आवळा इस्त्रो उपमुख्यमंत्री उस ऊस ऊसतोडणी ऍग्रो टुरिझम कर्जमाफी कात कांदा कापूस कारले कीडनियंत्रण कुक्कुटपालन कृषि उत्पन्न बाजारसमिति कृषि योजना कृषी दिन कृषी विद्यापीठ कृषीतंत्र कृषीमंत्री केळी कोकम कोळंबी खते खरबूज गहू जमिन जलसंधारन झरा ट्रक्टर ठिबक डाळिंब डाळींब महोत्सव - 2010 ढोबळी मिरची तलाव तुर तेल्या दुग्धव्यवसाय दॅट उपकरण द्राक्ष निर्यात निलक्रांती पाणी पाणी अडवा पाणी जिरवा पान पीक पुरंदर पृथ्वीराज चव्हाण प्रक्रिया उद्योग फलोत्पादन फळबाग फायटोप्थोरा बचत गट बटाटा बागाईतदार बाजारपेठ बाजारभाव बायोगॅस बियाणांची गुणवत्ता बी-बियाणे उपलब्धता बैल पोळा उत्साहात साजरा.Indian Farmer's Unique Festival. भाजीपाला. भात भेंडी मच्छिमार मजूर मत्स्य व्यवसाय मधशाळा मधुमक्षिका पालन मराठवाडा कृषी विद्यापीठ महा-रेन महाकृषी महाराष्ट्र महाराष्ट्रातील शेती कोण पिकवतो महिको महिला अणि कृषि क्षेत्र माती परीक्षण मिरची मोसंबी यशोगाथा रेशीम रेशीम उद्योग रोग-नियंत्रण. वनराई बंधारे वीज निर्मीती वृक्षायुर्वेद शिवामृत शेडनेट हाऊस शेतकरी शेततळे. शेती शेती व्यवसाय शेतीपूरक व्यवसाय शेतीशाळा शेतीसाठी हवामानाचा सल्ला समूह शेती साखर साखर कारखाना सिंचन प्रकल्प सीताफल सेंद्रिय शेती सोनेरी हळद सोयाबीन स्ट्रोबेरी स्वाभिमानी शेतकरी संघटना हरितक्रांती हळद